इंदिरा गांधी विकास अनुसंधान संस्थान्न (आईजीआईडीआर) के निदेशक पद हेतु विज्ञापन दिनांकित 13 जून 2022 का संदर्भ लें। यह शुद्धिपत्र निदेशक की आयु को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा जारी विनियमों के अनुरूप निर्दिष्ट करने हेतु जारी किया गया है।
यह नोट किया जाए कि निदेशक की नियुक्ति प्रारंभ में पांच वर्ष की अवधि के लिए होगी एवं वह 70 वर्ष की आयु तक एक बार में पांच वर्ष या उससे कम की अवधि हेतु पुनर्नियुक्ति के लिए पात्र होंगे।
आवेदक की आयु दिनांक 30 जून 2022 को 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन/नामांकन को विस्तृत जीवन-वृत्त के साथ ईमेल या आईजीआईडीआर सर्च समिति 2022, कॉर्पोरेट कार्यनीति और बजट विभाग, दूसरी मंजिल, भारतीय रिज़र्व बैंक, मुख्य कार्यालय भवन, शहीद भगत सिंह मार्ग, मुंबई 400001 पर 14 सितंबर 2022 को शाम 5:30 बजे से पूर्व डाक किया जाना अपेक्षित है।
जिन लोगों ने पहले ही आवेदन कर दिया है, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
इस प्रयोजन हेतु गठित सर्च समिति को आमंत्रण के माध्यम से भी इस रिक्ति को भरने का अधिकार है। |