शुद्धिपत्र
कृपया इंदिरा गांधी विकास अनुसंधान (आईजीआईडीआर) के निदेशक पद हेतु जारी विज्ञापन दिनांकित 21 मार्च 2022 का संदर्भ लें। प्रख्यात एवं अनुभवशील आवेदकों से आवेदन प्राप्त कर विचार-परिधि को व्यापक करने एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानदंडों के अनुसार योग्यताओं को संरेखित करने के प्रयोजन से, उपर्युक्त पद हेतु आयु मानदंड में छुट देने का निर्णय लिया गया है। उक्त का विवरण निम्नानुसार है-
संस्थान के निदेशक, एवं इसके प्रधान शैक्षणिक व कार्यकारी अधिकारी के रूप में, आवेदक को उत्कृष्ट अनुसंधान एवं शैक्षणिक उपलब्धियों के ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, उच्चतम स्तर की क्षमता, सत्यनिष्ठा और संस्थागत प्रतिबद्धता के साथ एक प्रतिष्ठित विद्वान होना चाहिए।
अभ्यर्थी एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद होना चाहिए, जिसके पास किसी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में कम से कम दस वर्ष का अनुभव या प्रतिष्ठित शोध एवं/या अकादमिक प्रशासनिक संगठन में कम से कम दस वर्ष के अनुभव के साथ-साथ अकादमिक नेतृत्व के प्रदर्शन का प्रमाण भी होना चाहिए। आवेदक की आयु दिनांक 30 जून 2022 को 65 वर्ष की आयु से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उद्योग मानकों के अनुरूप आकर्षक पारिश्रमिक पैकेज प्रदान किया जाएगा। आवेदन/नामांकन को विस्तृत जीवन-वृत्त (सिर्फ निर्धारित प्रारूप में) के साथ ईमेल या सी/ओ कॉर्पोरेट कार्यनीति और बजट विभाग, केंद्रीय कार्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक, मुख्य भवन, 2रीं मंजिल, शहीद भगत सिंह मार्ग, मुंबई 400001 पर दिनांक 30 जून 2022 को शाम 05:30 बजे से पूर्व तक डाक किया जाना अपेक्षित है। इस प्रयोजन हेतु गठित सर्च समिति को आमंत्रण के माध्यम से रिक्ति को भरने का अधिकार है।
जिन आवेदकों द्वारा पूर्व में आवेदन कर दिया गया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है एवं उनके आवेदनों पर संशोधित आयु मानदंड के आधार पर विचार किया जाएगा, यदि वे अन्यथा पात्र हैं।
आयु: 30 जून 2022 को आयु 65 वर्ष से कम होनी चाहिए। |