दिनांक : 02/03/2021
शुद्धिपत्र - अधिकारी ग्रेड ‘बी’ – (डीआर) (सामान्य), आनीअवि/सांसूप्रवि -2021

शुद्धिपत्र दिनांक 03 मार्च 2021

(दिनांक 28 जनवरी, 2021 का विज्ञापन सं. 1ए/2020-21)

हमारे दिनांक 28 जनवरी, 2021 के विज्ञापन सं. 1ए/ 2020-21 के पैरा 3 (III) -1 में अधिकारी ग्रेड ‘बी’ (सीधी भर्ती) – (सामान्य) के पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता पर शुद्धिपत्र

अधिकारी ग्रेड बी (सीधी भर्ती) – (सामान्य) के पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता में अनिवार्य पात्रता मानदंड निम्नानुसार पढ़ा जाए :

पद न्यूनतम शैक्षिक अर्हताएं (01 जनवरी, 2021 को):
1. अधिकारी ग्रेड ‘बी’(सीधी भर्ती) – (सामान्य) • सभी सत्रों/वर्षों में समग्र रूप से न्यूनतम 60% अंक सहित किसी भी विषय में स्नातक डिग्री/ समकक्ष तकनीकी अथवा व्यावसायिक अर्हता (अजा/अजजा /बैंचमार्क दिव्यांग वर्ग के आवेदकों के मामले में 50%) अथवा सभी सत्रों/वर्षों में समग्र रूप से न्यूनतम 55% अंक सहित स्नातकोत्तर/ समकक्ष तकनीकी अथवा व्यावसायिक अर्हता (अजा/अजजा /बैंचमार्क दिव्यांग वर्ग के आवेदकों के मामले में केवल उत्तीर्ण अंक)।

नोट:

स्नातक स्तर :

• किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी अध्ययन विषय में कक्षा 12वीं के बाद न्यूनतम 3 वर्षों का पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाले / भारत सरकार द्वारा व्यावसायिक और तकनीकी स्नातक के समकक्ष मान्यता प्राप्त व्यावसायिक और तकनीकी अर्हता प्राप्त, ऐसे उम्मीदवार जिनको ऊपर निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त हों, वह उम्मीदवार परीक्षा में प्रवेश के लिए पात्र हैं ।

• वह उम्मीदवार जिन्होंने भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान की सदस्यता की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और जिनको ऊपर निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त हों, वह भी उक्त पद के लिए आवेदन दे सकते हैं।

स्नातकोत्तर स्तर :

• किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी अध्ययन विषय में स्नातक के बाद न्यूनतम 2 वर्षों का पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाले / भारत सरकार द्वारा व्यावसायिक और तकनीकी स्नातकोत्तर के समकक्ष मान्यता प्राप्त व्यावसायिक और तकनीकी अर्हता प्राप्त, ऐसे उम्मीदवार जिनको ऊपर निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त हों, वह उम्मीदवार परीक्षा में प्रवेश के लिए पात्र हैं।

टिप्पणी: दिनांक 28 जनवरी, 2021 के विज्ञापन सं. 1ए/2020-21 में दिए गए सभी नियम तथा शर्तें यथावत रहेंगी। इस विज्ञापन पर शुद्धिपत्र, यदि कोई हो तो, इसे केवल हमारी वेबसाइट www.rbi.org.in पर जारी किया जाएगा।

Server 214
शीर्ष