दिनांक : 03/03/2021
शुद्धिपत्र - अधिकारी ग्रेड ‘बी’ – (डीआर) (सामान्य), आनीअवि/सांसूप्रवि -2021

(विज्ञापन सं. 1ए/2020-21 दिनांक – 28 जनवरी, 2021)

चरण–II ऑनलाइन परीक्षा के परिशिष्ट II के अंतर्गत दी गई सारणी (अधिकारी ग्रेड बी (सीधी भर्ती)-सामान्य – 2021 के लिए चयन योजना तथा पाठ्यक्रम) को निम्नानुसार पढ़ा जाए:

प्रश्नपत्र का नाम प्रश्नपत्र का प्रकार प्रस्तावित समयावधि (मिनट) प्रश्नों की प्रस्तावित संख्या अंक
प्रश्नपत्र -I:
आर्थिक और सामाजिक मुद्दे
50% वस्तुनिष्ठ प्रकार

50% वर्णनात्मक, कीबोर्ड की सहायता से उत्तर टाईप किए जाने हैं। हिन्दी में टंकण का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवार (i) इन्स्क्रिप्ट या (ii) रेमिंग्टन (जीएआईएल) कीबोर्ड लेआउट की सहायता से टंकण कर सकते हैं।
30
90
कुल -120
@ 50
50
कुल -100
प्रश्नपत्र II:
अंग्रेज़ी (लेखन कौशल)
वर्णनात्मक, की बोर्ड की सहायता से उत्तर टाईप किए जाने हैं। 90 3 100
प्रश्नपत्र -III:
वित्त और प्रबंधन
50% वस्तुनिष्ठ प्रकार और 50% वर्णनात्मक, कीबोर्ड की सहायता से उत्तर टाईप किए जाने हैं। हिन्दी में टंकण का विकल्प चुनने वाले उम्मीदवार (i) इन्स्क्रिप्ट या (ii) रेमिंग्टन (जीएआईएल) कीबोर्ड लेआउट की सहायता से टंकण कर सकते हैं। 30
90
कुल -120
@ 50
50
कुल -100
@ प्रश्नपत्र I तथा III दोनों के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार के 30 प्रश्न 50 अंकों के लिए होंगे (किचह प्रश्नों के लिए 2 अंक तथा कुछ प्रश्नों के लिए 1 अंक होंगे)। विवरणात्मक प्रश्नों के खंड में 6 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनमें से उम्मीदवार को 4 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे (दो प्रश्न 15 अंकों के होंगे (कठिन स्तर के) और 2 प्रश्न 10 अंकों के होंगे)। यदि किसी मामले में उम्मीदवार विवरणात्मक खंड में 4 प्रश्नों से अधिक के उत्तर देता है तप प्रथम 4 प्रश्नों के उत्तरों का ही मूल्यांकन किया जाएगा।

टिप्पणी: दिनांक 28 जनवरी, 2021 के विज्ञापन सं. 1ए/2020-21 में दिए गए सभी नियम तथा शर्तें यथावत रहेंगी।

इस विज्ञापन पर शुद्धिपत्र, यदि कोई हो तो, इसे केवल हमारी वेबसाइट www.rbi.org.in पर जारी किया जाएगा

Server 214
शीर्ष