(दिनांक 15 जनवरी, 2022 का विज्ञापन सं. 1ए/2021-22)
हमारे दिनांक 15 जनवरी, 2022 का विज्ञापन सं. 1ए/2021-22 के पैरा 3 (ख)(I) और 4(ख)(I) पर न्यूनतम शैक्षिक अर्हताएं में प्रबन्धक – तकनीकी सिविल तथा प्रबन्धक – तकनीकी इलेक्ट्रिकल के पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता पर शुद्धिपत्र
प्रबन्धक – तकनीकी सिविल तथा प्रबन्धक – तकनीकी इलेक्ट्रिकल के पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता में अनिवार्य पात्रता मानदंड निम्नानुसार पढ़ा जाए :
पद |
न्यूनतम शैक्षिक अर्हताएं (दिनांक 01 जनवरी, 2022 को) |
प्रबंधक – तकनीकी सिविल |
अनिवार्य: सभी सत्रों/वर्षों में समग्र रूप से न्यूनतम 60% अंक (अजा/अजजा उम्मीदवारों के मामले में न्यूनतम 55% अंक, यदि रिक्तियाँ उनके लिए आरक्षित हैं) या समकक्ष ग्रेड के साथ सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री अथवा समकक्ष अर्हता। समग्र ग्रेड प्वाइंट अथवा अंकों के प्रतिशत, जहां दिए गए हों, का अभिप्राय पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के होंगे । |
प्रबन्धक – तकनीकी इलेक्ट्रिकल |
अनिवार्य: सभी सत्रों/ वर्षों में समग्र रूप से न्यूनतम 60% अंक (अजा/अजजा उम्मीदवारों के मामले में न्यूनतम 55% अंक, यदि रिक्तियाँ उनके लिए आरक्षित हैं) या समकक्ष ग्रेड के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग अथवा इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बी.ई./ बी.टेक डिग्री । समग्र ग्रेड प्वाइंट अथवा अंकों के प्रतिशत, जहां दिए गए हों, का अभिप्राय पाठ्यक्रम की पूरी अवधि के होंगे । |
टिप्पणी: दिनांक 15 जनवरी 2022 का विज्ञापन सं. 1ए/2021-22 में दिए गए सभी नियम तथा शर्तें यथावत रहेंगी। इस विज्ञापन पर शुद्धिपत्र यदि कोई हो तो, इसे केवल हमारी वेबसाइट www.rbi.org.in पर जारी किया जाएगा। |