नोट: अधिकारी ग्रेड ‘बी’(सामान्य) की ऑन लाईन परीक्षा (Phase -I) तथा DEPR/DSIM पेपर I के लिए पुनःनिर्धारित परीक्षा केवल September 2, 2018 (रविवार) को आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा केरल के केवल उन्ही उम्मीदवारों के लिए होगी जो 16 अगस्त 2018 को आयोजित परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हो सके थे।
(सत्र या केन्द्र या स्थल बदलने के आवेदनों पर विचार नही किया जाएगा) |