भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा भारत में स्थित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) अथवा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा मान्यताप्राप्त किसी विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में अर्थशास्त्र या वित्त विषय पढ़ा रहे पूर्णकालिक संकाय-सदस्यों से मौद्रिक और वित्तीय अर्थशास्त्र, बैंकिंग, वास्तविक क्षेत्र से जुड़े विषयों और रिज़र्व बैंक की रुचि के अन्य क्षेत्रों में अल्पकालिक अनुसंधान कार्य करने के लिए निर्धारित फॉर्मेट में आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
उद्देश्य :
-
संकाय-सदस्यों और विद्यार्थी समुदाय के बीच रिज़र्व बैंक की गतिविधियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, और
-
अर्थशास्त्र और/या वित्त विषय पढ़ा रहे संकाय-सदस्यों को रिज़र्व बैंक के विभिन्न कार्य-क्षेत्रों/गतिविधियों के बारे में अवगत कराना।
स्कॉलरशिप की संख्या: अधिकतम पांच
चयन प्रक्रिया : अभ्यर्थियों का चयन (क) अनुसंधान प्रस्ताव, जो 1,000 शब्दों से अधिक न हो (ख) शैक्षणिक अभिलेख एवं कार्यानुभव (करिकुलम वाइटी) और (ग) चयन पैनल द्वारा साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
परियोजना की अवधि: 01 अगस्त 2017 से तीन माह तक।
आवेदन की अंतिम तिथि: 31 मई 2017
और अधिक जानकारी के लिए कृपया www.rbi.org.in देखें। |