1. इन सभी उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए पत्र ई-मेल (रैजिस्टर्ड) (संलग्नक के रूप में) द्वारा भेजे जा रहे हैं।
2. चुने गए सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे अपनी जन्म तिथि, शैक्षिक अर्हता (सभी सत्रों/वर्षों के अंक पत्रक तथा डिग्री प्रमाणपत्र), जाति की स्थिति (यदि अजा/अजजा/अपिव हों), अक्षमता प्रमाणपत्र (यदि नि:शक्त जन हों) अनुभव प्रमाणपत्र तथा की छायाप्रति भेजें । अनुभव प्रमाणपत्र मे आपका नाम, पद जिस पर नियुक्त हैं, पद पर की जाने वाले कार्यों की प्रकृति, सर्विस की अवधि – कार्य ग्रहण की तिथि / प्रोबेशन अवधि (यदि हो)/ सर्विस छोड़ने की तिथिदी जानी चाहिए।
3. सभी चुने गए उम्मीदवारों से यह भी अनुरोध है कि वे निम्नलिखित प्रपत्रों में से संगत प्रपत्रों का प्रिंटआउट निकाल लें तथा इसे पूरा भरकर उपर्युक्त प्रमाणपत्रों की प्रति के साथ महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड, भारतीय रिज़र्व बैंक बिल्डिंग, 3रा तल, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सामने, भायखला, मुंबई 400008 को कूरियर/स्पीड पोस्ट से भेजें ताकि यह बोर्ड कार्यालय में सात दिनों के भीतर पहुंच जाए ।
(i) सामान्य/अपिव/अजा/अजजा वर्ग के उम्मीदवार- साक्ष्यांकन फार्म की 5 प्रतियां (सभी मूल रूप में, हस्ताक्षरित फोटो सहित) तथा बायोडाटा की 6 प्रतियां ।
(ii) अपिव उम्मीदवार -उपर्युक्त (i) के साथ-साथ मूल रूप में अपिव घोषणा तथा निर्धारित फार्मेट के अनुसार नवीनतम अपिव जाति प्रमाणपत्र (1 जनवरी 2014 को अथवा इसके बाद जारी किया गया) की प्रति । बिना नवीनतम अपिव जाति प्रमाणपत्र के उम्मीदवारों को साक्षात्कार में शामिल होने की अनुमति नही दी जाएगी ।
(iii) अजा/अजजा उम्मीदवार - उपर्युक्त (i) के साथ -साथ निर्धारित फार्मेट के अनुसार नवीनतम अजा-अजजा जाति प्रमाणपत्र ।
यह पुन: दुहराया जाता है की विज्ञापन 2ए /2014-15 के पेरा 10 (xi) के अनुसार ऐसे उम्मीदवार जो पहले से सरकारी/अर्ध-सरकारी संगठनों और सरकारी क्षेत्र के बैंकों/उपक्रमों में सेवारत हैं, उन्हें साक्षात्कार के समय अपने नियोक्ता से 'अनापत्ति प्रमाणपत्र' प्रस्तुत करना होगा । 'अनापत्ति प्रमाणपत्र' के बिना किसी भी उम्मीदवार को साक्षात्कार में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा उन्हें यात्रा भत्ता भी देय नहीं होगा ।
भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड
प्रबंधक (तकनीकी-इलेक्ट्रिकल) ग्रेड 'बी' की भर्ती - पैनल वर्ष 2014
दिनांक 19 अप्रैल 2015 को आयोजित लिखित परीक्षा में से साक्षात्कार के लिए
चुने गए उम्मीदवारों की पंजीकरण/प्राप्ति सं. तथा रोल नंबर
दिनांक :13/05/2015 |
पंजीकरण सं./प्राप्ति सं. |
रोल नं. |
साक्षात्कार की समय सारिणी |
800569 |
2305300001 |
साक्षात्कार की तारीख : 27 मई 2015
साक्षात्कार का समय: पूर्वाह्न 9.00 बजे
साक्षात्कार का स्थान:
भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड III रा तल,
भारतीय रिज़र्व बैंक बिल्डिंग,
मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सामने
मुंबई सेंट्रल
मुंबई- 400008 |
802523 |
1405300008 |
804336 |
2005300005 |
800169 |
2707300001 |
804498 |
1705300016 |
801593 |
2707300009 |
803197 |
1907300015 |
804069 |
2707300037 |
801981 |
2427300004 |
दावा अस्वीकारण: यद्यपि साक्षात्कार के लिए चुने गए (शार्टलिस्ट किए गए) उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में अंत्यंत सावधानी बरती गई है फिर भी बोर्ड असावधानीवश हुई गलती, यदि कोई हो, को सुधार सकता है। |
|