S.N. |
ROLL NUMBER |
INTERVIEW SCHEDULE – NEW DELHI |
1 |
2007200023 |
DATE OF INTERVIEW : June 19, 2014
TIME OF INTERVIEW : 9.00 A.M.
PLACE OF INTERVIEW : RESERVE BANK OF INDIA 6, Sansad Marg New Delhi 110 001 |
2 |
2701200049 |
3 |
2705200075 |
4 |
2705200077 |
5 |
2707200016 |
6 |
2707200029 |
7 |
2707200052 |
S.N. |
ROLL NUMBER |
INTERVIEW SCHEDULE - KOLKATA |
1 |
1505200016 |
DATE OF INTERVIEW : June 24, 2014
TIME OF INTERVIEW : 9.00 A.M.
PLACE OF INTERVIEW : RESERVE BANK OF INDIA
15, Netaji Subhash Marg
Kolkata 700001 |
2 |
1507200009 |
3 |
1507200023 |
4 |
1507200036 |
5 |
1507200060 |
6 |
1507200063 |
S.N. |
ROLL NUMBER |
INTERVIEW SCHEDULE - BANGALORE |
1 |
1201200008 |
DATE OF INTERVIEW : June 26, 2014
TIME OF INTERVIEW : 9.00 A.M.
PLACE OF INTERVIEW : RESERVE BANK OF INDIA
10-03-8,Nrupathunga Road
Bangalore 560001 |
2 |
1205200006 |
3 |
1707200020 |
4 |
1707200031 |
5 |
2507200001 |
1. इन सभी उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए पत्र ई-मेल (रैजिस्टर्ड) (संलग्नक के रूप में) द्वारा 29/05/2014 को भेजे गये हैं जिसके द्वारा उन्हें साक्षात्कार के स्थान, तारीख तथा समय की सूचना दी गई है ।
2. चुने गए सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे अपनी जन्म तिथि, शैक्षिक अर्हता (सभी सत्रों/वर्षों के अंक पत्रक तथा डिग्री प्रमाणपत्र), जाति की स्थिति (यदि अजा/अजजा/अपिव हों), अक्षमता प्रमाणपत्र (यदि नि:शक्त जन हों) अनुभव प्रमाणपत्र तथा मौजूदा नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाणपत्र (जहां भी लागू हो) की छायाप्रति भेजें ।
3. सभी चुने गए उम्मीदवारों से यह भी अनुरोध है कि वे निम्नलिखित प्रपत्रों में से संगत प्रपत्रों का प्रिंटआउट निकाल लें तथा इसे पूरा भरकर उपर्युक्त प्रमाणपत्रों की प्रति के साथ महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड, भारतीय रिज़र्व बैंक बिल्डिंग, 3रा तल, मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सामने, भायखला, मुंबई 400008 को कूरियर/स्पीड पोस्ट से भेजें ताकि यह बोर्ड कार्यालय में सात दिनों के भीतर पहुंच जाए ।
(i) सामान्य/अपिव/अजा/अजजा वर्ग के उम्मीदवार - साक्ष्यांकन फार्म की 5 प्रतियां (सभी मूल रूप में, हस्ताक्षरित फोटो सहित) तथा बायोडाटा की 6 प्रतियां ।
(ii) अपिव उम्मीदवार - उपर्युक्त (i) के साथ-साथ मूल रूप में अपिव घोषणा तथा निर्धारित फार्मेट के अनुसार नवीनतम अपिव जाति प्रमाणपत्र ( 1 जनवरी 2013 को अथवा इसके बाद जारी किया गया) की प्रति ।
(iii) अजा/अजजा उम्मीदवार - उपर्युक्त (i) के साथ -साथ निर्धारित फार्मेट के अनुसार नवीनतम अजा-अजजा जाति प्रमाणपत्र ।
(iv) नि:शक्तजन उम्मीदवार - उपर्युक्त (i) के साथ-साथ[तथा यदि लागू हों – (ii)/(iii)] निर्धारित फार्मेट में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी अक्षमता प्रमाणपत्र । लिपिक (स्क्राइब) की सुविधा का प्रयोग लिखित परीक्षा में करने वाले उम्मीदवारों को भारत सरकार/राज्य सरकार के प्राधिकृत विभाग/अस्पताल से इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उम्मीदवार को लिखने में शारीरिक कठिनाई है इसमें तेजी से लिखने में कठिनाई भी शामिल है । उम्मीदवार के अक्षमता प्रमाणपत्र के साथ-साथ यह प्रमाणपत्र अपेक्षित है । लिखने में शारीरिक कठिनाई है, इसमें तेजी से लिखने में कठिनाई भी शामिल है, के लिए चिकित्सा प्रमाणपत्र की तारीख लिखित परीक्षा/परीक्षा से पहले की होनी चाहिए ।
(N.B.:-उक्त परीक्षा तथा अंतिम चयन के लिए अंक सूची तथा कट-ऑफ चयन प्रक्रिया पूरी हो जाने तथा भर्ती के अंतिम परिणामों की घोषणा किए जाने पर प्रदर्शित की जाएगी)
दावा अस्वीकरण: यद्यपि शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में अत्यंत सावधानी बरती गई है फिर भी बोर्ड असावधानीवश हुई गलती, यदि कोई हो, को सुधार सकता है । |