दिनांक : 11/21/2025
शुद्धिपत्र - भारतीय रिज़र्व बैंक, चेन्नै में नियत प्रति घंटा पारिश्रमिक पर संविदा के आधार पर बैंक चिकित्सा परामर्शदाता का नियोजन

कृपया बैंक की वेबसाइट www.rbi.org.in पर प्रकाशित उपरोक्त विषय पर दिनांक 20 नवंबर, 2025 के विज्ञापन का संदर्भ लें, जिसमें भारतीय रिज़र्व बैंक, चेन्नै के विभिन्न औषधालयों के लिए प्रति घंटा नियत पारिश्रमिक के साथ संविदा आधार पर बैंक के चिकित्सा परामर्शदाताओं की पांच (5) रिक्तियों (अनारक्षित-03, अन्य पिछड़ा वर्ग-01 और अनुसूचित जाति-01) को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

2. इस संबंध में, विज्ञापन के पैरा 10 को निम्नानुसार संशोधित किया गया है:

क्र.सं औषधालयों का नाम और स्थान कार्य दिन सांकेतिक कार्य के घंटे @ पारिश्रमिक
(i) भारतीय रिज़र्व बैंक, अनेक्‍स बिल्डिंग, फोर्ट ग्लासिस, 16, राजाजी सालै, चेन्नै-600001 सोमवार से शुक्रवार सुबह 10.00 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक
शाम 3.30 बजे से 5.30 बजे तक
संविदा की पूरी अवधि अर्थात तीन वर्षों के लिए 1000/- प्रति घंटे।

देय कुल मासिक पारिश्रमिक में से 1,000/- प्रति माह की राशि परिवहन व्यय के रूप में मानी जाए।

इसके अतिरिक्त, प्रति माह 1000/- की दर पर मोबाइल प्रभार की प्रतिपूर्ति की जाएगी।
(ii) भारतीय रिज़र्व बैंक स्टाफ क्वार्टर्स, पी एच रोड सोमवार से शनिवार सुबह 8.00 बजे से 11.00 बजे तक
(iii) भारतीय रिज़र्व बैंक स्टाफ क्वार्टर्स, बेसंट नगर सोमवार से शनिवार सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
(iv) भारतीय रिज़र्व बैंक स्टाफ क्वार्टर्स, के के नगर सोमवार से शुक्रवार शाम 5.30 बजे से 8.00 बजे तक
शनिवार सुबह 10.00 बजे से 11.30 बजे तक
(v) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिकारी क्वार्टर्स, एसएएफ गेम्स विलेज, कोयंबेडु सोमवार से शनिवार सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक
(vi) भारतीय रिज़र्व बैंक स्टाफ क्वार्टर्स, चूलैमेडू हाई रोड सोमवार से शनिवार सुबह 8.00 बजे से 10.30 बजे तक
(vii) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिकारी क्वार्टर्स, अण्‍णा नगर सोमवार से शुक्रवार सुबह 7.30 बजे से 10.00 बजे तक
शनिवार सुबह 8.00 बजे से 9.30 बजे तक
@ आवश्यकतानुसार परिवर्तन के अधीन

3. तदनुसार, इच्छुक और पात्र उम्मीदवार अनुबंध-III के अनुसार संशोधित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं।

नोट: 20 नवंबर 2025 के विज्ञापन में उल्लिखित अन्य सभी नियम और शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी। इस विज्ञापन पर शुद्धिपत्र, यदि कोई हो तो, केवल बैंक की वेबसाइट (www.rbi.org.in) पर जारी किया जाएगा।

Server 214
शीर्ष