दिनांक : 11/14/2025
ग्रेड ‘बी’ (आनीअवि/सांसूप्रवि) में अधिकारियों की सीधी भर्ती – पैनल वर्ष 2025 चरण-l परीक्षा का परिणाम

(दिनांक 10 सितंबर 2025 का विज्ञापन संख्या आरबीआईएसबी/डीए/03/2025-26)

ग्रेड 'बी' (आनीअवि) में अधिकारियों की सीधी भर्ती - पैनल वर्ष 2025 के लिए चरण-II (प्रश्नपत्र-I तथा प्रश्नपत्र-II) परीक्षा हेतु सूचीबद्ध उम्मीदवारों के रोल नंबर

ग्रेड 'बी' (सांसूप्रवि) में अधिकारियों की सीधी भर्ती - पैनल वर्ष 2025 के लिए चरण-II (प्रश्नपत्र-II तथा प्रश्नपत्र-III) परीक्षा हेतु सूचीबद्ध उम्मीदवारों के रोल नंबर

ग्रेड ‘बी’ (आनीअवि/सांसूप्रवि) में अधिकारियों की सीधी भर्ती - पैनल वर्ष 2025 के लिए चरण-II परीक्षा

ग्रेड ‘बी’ (आनीअवि/सांसूप्रवि) में अधिकारियों की सीधी भर्ती - पैनल वर्ष 2025 के लिए चरण-II परीक्षा 07 दिसंबर 2025 को केवल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जिन्हें चरण-I परीक्षा के परिणाम के आधार पर सूचीबद्ध किया गया है। यह परीक्षा दो पालियों में होगी। उम्मीदवार को चरण-II परीक्षा की सभी पालियों के सभी प्रश्नपत्रों में उपस्थित होना आवश्यक है।

दोनों प्रश्नपत्रों के लिए एक ही प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा और इसे केवल आरबीआई की वेबसाइट (www.rbi.org.in) से डाउनलोड किया जा सकता है। चरण-II परीक्षा के लिए पालियों का समय तथा परीक्षा स्थल का विवरण प्रवेश पत्र में दर्शाया जाएगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक, चरण-II परीक्षा के लिए सूचना पुस्तिका, स्क्राइब का उपयोग करने वाले दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए अनुदेश, 40% से कम दिव्यांगता वाले और लिखित लिखने में कठिनाई वाले विनिर्दिष्ट दिव्यांगता वाले उम्मीदवारों के लिए अनुदेश तथा स्क्राइब का उपयोग करने वाले दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए वचनपत्र/घोषणा प्रपत्र यथासमय भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। तिथि/पाली/केंद्र/स्थान में परिवर्तन के लिए किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।

अस्वीकरण: हालांकि परिणाम तैयार करते समय अत्यंत सावधानी बरती गई है, फिर भी बोर्ड भूलवश हुई त्रुटि/त्रुटियों (यदि कोई हो) को सुधारने का अधिकार रखता है।

Server 214
शीर्ष