(विज्ञापन दिनांक 28 मई 2025 बैंक की वेबसाइट पर प्रकाशित)
कृपया भारतीय रिज़र्व बैंक, आंध्र प्रदेश में निश्चित प्रति घंटा पारिश्रमिक के साथ संविदा के आधार पर बैंक के चिकित्सा परामर्शदाता (बीएमसी) की नियुक्ति के संबंध में हमारी वेबसाइट www.rbi.org.in पर प्रकाशित दिनांक 28 मई 2025 के विज्ञापन का संदर्भ लें। दिनांक 02 जुलाई 2025 को आयोजित साक्षात्कार में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर निम्नलिखित उम्मीदवार को संविदा के आधार पर उक्त पद पर पैनल में शामिल करने के लिए चयनित किया गया है:
क्रम संख्या |
उम्मीदवार का नाम |
1 |
डॉ. वरदा रामकृष्ण |
2. कृपया ध्यान दें कि यह चयन अनंतिम है। चयनित उम्मीदवार को अंतिम रूप से नियुक्ति लंबित दस्तावेज़ प्रस्तुत करने, चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ पाए जाने और 28 मई 2025 के विज्ञापन में निर्धारित शर्तों और आचार संहिता को स्वीकार करने के अधीन दी जाएगी। नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित सभी मामलों में बैंक का निर्णय अंतिम होगा और उम्मीदवारों पर बाध्यकारी होगा।
भारतीय रिज़र्व बैंक
मानव संसाधन प्रबंध विभाग
आंध्र प्रदेश |