अनिवार्य:
a.
भारत अथवा विदेश के किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सभी सत्रों/वर्षों में समग्र रूप से न्यूनतम 55% अंक अथवा समकक्ष ग्रेड सहित अर्थशास्त्र/अर्थमिति/मात्रात्मक अर्थशास्त्र/गणितीय अर्थशास्त्र/ एकीकृत अर्थशास्त्र पाठ्यक्रम / वित्त में स्नातकोत्तर डिग्री।
b. भारत अथवा विदेश के किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सभी सत्रों/वर्षों में समग्र रूप से न्यूनतम 55% अंक अथवा समकक्ष ग्रेड सहित वित्त में पीजीडीएम/एमबीए ।
c. भारत अथवा विदेश के किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सभी सत्रों/वर्षों में समग्र रूप से न्यूनतम 55% अंक अथवा समकक्ष ग्रेड सहित अर्थशास्त्र, अर्थशास्त्र की किसी भी उपश्रेणी यथा कृषि/व्यवसाय/विकास/अनुप्रयुक्त आदि में स्नातकोत्तर डिग्री। |