दिनांक : 06/24/2025
काफरल के निदेशक और वरिष्ठ परामर्शदाता के पद के लिए आवेदन आमंत्रित

सेंटर फॉर एडवांस्ड फाइनेंसियल रिसर्च एंड लर्निंग (काफरल) एक प्रतिष्ठित स्वतंत्र अनुसंधान और शिक्षण संस्थान है, जिसकी स्थापना वर्ष 2011 में भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा की गई। काफरल का उद्देश्य भारतीय आर्थिक और सार्वजनिक नीति के क्षेत्र में वित्तीय नेतृत्व दक्षताओं और अत्याधुनिक तकनीकी क्षमता के निर्माण और नीति निर्धारण में योगदान देने के उद्देश्य से समष्टि अर्थशास्त्र, अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं, बैंकिंग और वित्त में उन्नत अनुसंधान और अभिगम के लिए उत्कृष्टता के वैश्विक केंद्र के रूप में स्वयं को स्थापित करना है। इसका उद्देश्य विभिन्न शैक्षणिक आयोजनों और कार्यक्रमों के माध्यम से वित्तीय क्षेत्र में बैंकों और अन्य संस्थानों की व्यावसायिक क्षमताओं को बढ़ाना भी है।

1. निदेशक, काफरल के पद के लिए आवेदन

निदेशक, संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं, जो भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर की अध्यक्षता में एक उच्च प्रतिष्ठित शासी परिषद के समग्र मार्गदर्शन में कार्य, नेतृत्व और ज्ञान प्रदान करते हैं। इस पद के लिए प्रमुख आवश्यकताओं में अनुसंधान नेतृत्व और संस्थान निर्माण कौशल में असाधारण पूर्व कार्य निष्पादन रिकॉर्ड, संस्थान के अधिदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा तथा संकाय एवं अनुसंधान कर्मचारियों में उच्चतम गुणवत्ता वाले शैक्षणिक अनुसंधान और महती सोच को आकर्षित करने, उत्साहित, प्रेरित करने की क्षमता शामिल है। निदेशक एक अत्यधिक उत्साहित व्यक्तित्व होना चाहिए जो संस्थान को विशिष्टता के अगले स्तर तक ले जाने और इसे एक प्रतिष्ठित संस्थान बनाने के लिए प्रतिबद्ध हो। निदेशक के पास संस्थान के विज़न और मिशन को निष्पादित करने और भारत-केंद्रित अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए इसे वैश्विक मानकों तक लाने की अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी। वर्तमान में, निदेशक को अतिरिक्त निदेशकों, शोधकर्ताओं की एक टीम, शिक्षण संकाय और प्रशासनिक कर्मचारियों (कुल लगभग 40) का सहयोग प्राप्त होगा। काफरल की टीम का भविष्य में विस्तार होना है।

निदेशक, काफरल के पद के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड वाले निपुण शोधकर्ताओं/नीति निर्माताओं/अकादमिक प्रशासकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं:

  • अर्थशास्त्र या वित्त में पीएचडी हो।

  • उच्च गुणवत्ता वाली अनुसंधान टीमों का निर्माण और विकास सहित प्रतिष्ठित शोध संस्थान के निर्माण / विकसित करने का अनुभव हो।

  • उच्च गुणवत्ता वाले संदर्भित अकादमिक पत्रिकाओं और पुस्तकों में समष्टि अर्थशास्त्र / बैंकिंग और वित्त तथा केंद्रीय बैंकों के अन्य प्रासंगिक क्षेत्रों में प्रकाशित कार्य का उत्तम रिकॉर्ड हो।

  • कम से कम पच्चीस वर्ष का अनुसंधान में उत्कृष्टता और / या शिक्षण अनुभव हो (जिसमें पीएचडी पूरी करने में लगने वाला समय भी शामिल है)।

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो। आवेदक की आयु 1 जुलाई 2025 को 62 वर्ष से अधिक नहीं हो। संतोषजनक वार्षिक समीक्षा के अधीन नियुक्ति पांच वर्ष की अवधि के लिए होगी। उद्योग क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ के अनुरूप पारिश्रमिक होगा।

2. वरिष्ठ परामर्शदाता, काफरल के पद के लिए आवेदन

काफरल, नव निर्मित पद वरिष्ठ परामर्शदाता के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। वरिष्ठ परामर्शदाता प्रतिभा को विकसित करते हुए, नीति अनुसंधान और अधिगम वर्टिकल का मार्गदर्शन करके संस्थान को उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए नेतृत्व की भूमिका में निदेशक के साथ मिलकर काम करेंगे। वरिष्ठ परामर्शदाता, महत्वपूर्ण प्रासंगिक उभरते क्षेत्रों की पहचान करने हेतु आरबीआई के वरिष्ठ प्रबंधन के साथ संपर्क करते हुए, काफरल नीति अनुसंधान का विज़न और दिशा को आकार देने में सहायता करेंगे और काफरल में नीति अनसंधान में सक्रिय योगदान करेंगे। आवेदक को नीतिगत और अकादमिक शोधकर्ता के रूप में व्यापक व्यावहारिक या शैक्षणिक अनुभव हो।

निम्नलिखित पात्रता मानदंड वाले आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं:

  • अर्थशास्त्र अथवा वित्त में कम से कम मास्टर डिग्री हो (अधिमानतः पीएचडी हो)।

  • उच्च गुणवत्ता वाली अनुसंधान टीमों का निर्माण और विकास सहित प्रतिष्ठित शोध संस्थान के निर्माण / विकसित करने का अनुभव हो।

  • उच्च गुणवत्ता वाले संदर्भित अकादमिक पत्रिकाओं और पुस्तकों में समष्टि अर्थशास्त्र / बैंकिंग और वित्त तथा केंद्रीय बैंकों के अन्य प्रासंगिक क्षेत्रों में प्रकाशित कार्य का उत्तम रिकॉर्ड हो।

  • कम से कम पच्चीस वर्ष का अनुसंधान में उत्कृष्टता और / या शिक्षण अनुभव हो (जिसमें पीएचडी पूरी करने में लगने वाला समय भी शामिल है)।

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो। आवेदक की आयु 1 जुलाई 2025 को 62 वर्ष से अधिक नहीं हो। संतोषजनक वार्षिक समीक्षा के अधीन नियुक्ति पांच वर्ष की अवधि के लिए होगी। उद्योग क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ के अनुरूप पारिश्रमिक होगा।

चयन प्रक्रिया

रिज़र्व बैंक एक खोज-सह-चयन समिति (एसएससी) का गठन करेगा। एसएससी, असाधारण उम्मीदवारों के लिए आमंत्रण और / या पात्रता / योग्यता / अनुभव मानदंड में छूट देकर पद भरने का अधिकार सुरक्षित रखती है।

पात्र और इच्छुक आवेदक, विस्तृत जीवनवृत (निर्धारित प्रारूप में) तथा काफरल के लिए विज़न / आशय पत्र के साथ अपना आवेदन दिनांक 21 जुलाई 2025 तक cafralssc2025@rbi.org.in पर ईमेल द्वारा अथवा काफरल खोज सह चयन समिति-2025, द्वारा कॉर्पोरेट कार्यनीति और बजट विभाग, केंद्रीय कार्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक, मुख्य भवन, दूसरी मंजिल, शहीद भगत सिंह मार्ग, मुंबई-400001 को डाक द्वारा प्रेषित कर सकते हैं। आवेदनों को गोपनीय रखा जाएगा।

आवेदन प्रपत्र पीडीएफ / टेक्स्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

Server 214
शीर्ष