लेखन सहायक (स्क्राइब) का प्रयोग करने वाले बैंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अनुदेश
लेखन सहायक (स्क्राइब) का प्रयोग करने वाले बैंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए संयुक्त परिवचन/घोषणा फार्म
टिप्पणी: भारिबैं में गैर-सीएसजी पदों पर भर्ती-2017-18 के लिए ऑनलाइन परीक्षा केवल 1 सितंबर 2018 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी।
(सत्र/केंद्र/स्थान बदलने के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा)