बेंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों व लिपिक (स्क्राइब) के लिए अनुदेश
लिपिक (स्क्राइब) का प्रयोग करने वाले बेंचमार्क दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए संयुक्त वचन/घोषणा
नोट : अधिकारी ग्रेड ‘बी’ डीईपीआर/डीएसआईएम की ऑन लाईन परीक्षा (paper -I) केवल August 16, 2018 (Thursday) को आयोजित की जायेगी।
(सत्र या केन्द्र या स्थल बदलने के आवेदनों पर विचार नही किया जाएगा)