चुने गए (शार्टलिस्ट किए गए) उम्मीदवार
1. इन सभी उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए पत्र ई-मेल (संलग्नक के रूप में) द्वारा भेजे जा रहे हैं जिसके द्वारा उन्हें साक्षात्कार के स्थान, तारीख तथा समय की सूचना दी गई है।
2. चुने गए सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि वे अपनी जन्म तिथि, शैक्षिक अर्हता (सभी सत्रों/वर्षों के अंक पत्रक तथा डिग्री प्रमाणपत्र), जाति की स्थिति (यदि अजा/अजजा/अपिव हों), अक्षमता प्रमाणपत्र (यदि नि:शक्त जन हों) अनुभव प्रमाणपत्र तथा मौजूदा नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाणपत्र की छायाप्रति भेजें ।
3. सभी चुने गए उम्मीदवारों से यह भी अनुरोध है कि वे निम्नलिखित प्रपत्रों में से संगत प्रपत्रों का प्रिंटआउट निकाल लें तथा इसे पूरा भरकर उपर्युक्त प्रमाणपत्रों की प्रति के साथ महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक सर्विसेज़ बोर्ड, भारतीय रिज़र्व बैंक बिल्डिंग, 3रा तल, मुंबई सेंट्रल रेलवेस्टेशन के सामने, भायखला, मुंबई 400008 को कूरियर/स्पीड पोस्ट से भेजें ताकि यह बोर्ड कार्यालय में सात दिनों के भीतर पहुंच जाए ।
-
सामान्य/अपिव/अजा/अजजा वर्ग के उम्मीदवार - साक्ष्यांकन फार्म की 5 प्रतियां (सभी मूल रूप में, हस्ताक्षरित फोटो सहित) तथा बायोडाटा की 6 प्रतियां ।
-
अपिव उम्मीदवार - उपर्युक्त (i) के साथ-साथ मूल रूप में अपिव घोषणा तथा निर्धारित फार्मेट के अनुसार नवीनतम अपिव जाति प्रमाणपत्र ( 1 जनवरी 2013 को अथवा इसके बाद जारी किया गया) की प्रति ।
-
अजा/अजजा उम्मीदवार - उपर्युक्त (i) के साथ -साथ निर्धारित फार्मेट के अनुसार नवीनतम अजा-अजजा जाति प्रमाणपत्र ।
|